विश्व एक विशाल व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को
मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
The world is the great gymnasium
where we come to make ourselves strong.
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। खुद को
निर्बल मानोगे तो निर्बल और सबल मानोगे
तो सबल ही बन जाओगे।
You will become what you think.
If you consider yourself weak
and weak and strong,
then you will become strong.
कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो।
जो देना है वो दो, वो तुम तक वापस आएगा,
पर उसके बारे में अभी मत सोचो।
Do not ask anything, do not ask for
anything in return. Give what you
have to give, it will come back to
you, but don't think about it now.
यही दुनिया है; यदि तुम किसी का उपकार करो,
तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे, किन्तु ज्यों ही
तुम उस कार्य को बंद कर दो, वे तुरन्त तुम्हें
बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे।
मेरे जैसे भावुक व्यक्ति अपने सगे
– स्नेहियों द्वारा ठगे जाते हैं।
This is the world; If you favor someone,
So people will not give him any
importance, but as soon as
You stop that work, they immediately
give you. The crooks will not hesitate
to certify. Emotional people like me are
cheated by their loving people.
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है – शारीरिक,
बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।
Whatever makes you weak - physical,
intellectual or mental, discard
it like poison.
किसी की निंदा ना करें। अगर आप मदद के लिए
हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं। अगर नहीं बढ़ा
सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को
आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके
मार्ग पे जाने दीजिये।
Do not condemn anyone. If you can
raise your hand to help, then definitely
increase. If you can't extend, then join
your hands, bless your brothers,
and let them go their way.
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए
शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।
We are what our thinking has made us,
so take care of what you think. The words
are secondary. Thoughts remain,
they travel far.
एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और
बाकी सब कुछ भूल जाओ।
Do one thing at a time, and while
doing so put your whole soul into it
and forget everything else.
दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।
In a conflict between the heart and the
brain, follow your heart.
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये
आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत
मार्ग पर चल रहे हैं।
In a day, when you don’t come
In a day, when you don’t come
across any problems – you can be sure
that you are travelling in a wrong path.
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है,
संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।
Strength is Life, Weakness is Death.
Strength is Life, Weakness is Death.
Expansion is Life, Contraction is Death.
Love is Life, Hatred is Death.
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हमही हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं।
All the powers in the universe are already ours.
It is we who have put our hands before our
eyes and cry that it is dark.
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप हैं।
External nature is only internal nature writ large.
सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है,
फिर भी हर एक सत्य ही होगा।
Truth can be stated in a thousand different ways,
Truth can be stated in a thousand different ways,
yet each one can be true.
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक
नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर
से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
You have to grow from the inside out.
None can teach you, none can
make you spiritual. There is no other
teacher but your own soul.
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक
लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।
Arise, awake and do not stop until
Arise, awake and do not stop until
the goal is reached.
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।
The greatest sin is to think yourself weak.
स्वामी विवेकानंद
Reviewed by Guptajee Dilliwale
on
April 13, 2020
Rating:

No comments: