About Us
मुझे यकीन है, अपने लफ़्ज़ों के हुनर पर कि,
लोग मेरा चेहरा भुला सकते हैं, पर बातें नहीं।
हेलो फ्रेंड्स
मेरा नाम अजय गुप्ता है । मैं दिल्ली का निवासी हूं । मुझे प्यार से लोग गुप्ताजी कहते हैं। मुझे शेरो
शायरी और कहानी लिखने का बहुत शौक है । मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि मुझे अपने इस टेलेंट
को लोगों तक पहुंचाना चाहिए । इसलिए मैंने ये वेबसाइट बनाई जिससे मैं लोगों की मदद कर
सकूं की वो अपने स्पेशल लोगों को उनके स्पेशल डे पर विश कर सके और मेरी कहानियों से लोग
प्रेरित होकर अपने जीवन में कोई बड़ा मुकाम पा सके । ओर में अपनी वेबसाइट और Amazon
के जरिए लोगों तक उन चीजों को पहुंचाने में मदद करता हु जिसके जरिए वह अपने
जीवन को ओर बेहतर बना सकते हैं।
मेरा मानना है कि अगर आप दुखी रहोगे तो हमेशा अकेले रह जाओगे और अगर आप हंसोगे तो
सब आपका साथ देंगे मैं आशा करता हूं कि आप इस मुहिम में मेरा साथ देंगे ।
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए
और तुम हँसते हँसते जाओ।
About Us
Reviewed by Guptajee Dilliwale
on
April 14, 2020
Rating:

No comments: