Success



Secret of success:



Once, a young boy asked Socrates, what is the secret of success?
Socrates told the boy that you should meet me on the banks of the
river tomorrow.
Socrates then asked the young man to move with him towards the river.
And when the moving water reached the throat, Socrates suddenly dipped
the boy's head in the water. The boy struggled to get out, but Socrates
was strong and kept him immersed until he started turning blue. Socrates
then threw his head out of the water and the first thing that the boy
did as soon as he came out was to gasp and breathe fast.
Socrates asked, "What did you want most when you were there?"
The boy replied, "Breathe" Socrates said, "This is the secret of success.
When you want success as badly as you wanted to breathe, you will get it.
"Apart from that there is no secret.


Most Valuable Thing:



A well-known speaker started his seminar waving a five hundred note in hand.
He asked the hundreds sitting recently, "Who wants to take this five hundred note?"
Hands began to rise. Then he said, "I will give this note to one of you, but before
that let me do it." And he started chiming the note in his fist. And then he asked,
"Who still wants to take this note?" Still people started raising hands. "Good,"
he said, "if I do this?" "And he started crushing the note down. She picked up the
note, it was absolutely chimi and dirty. "Is there still someone who wants to take it?".
once again the hands started raising. "Friends, you guys have learned a very important
lesson today. I did so much with this note but still you wanted to take it because
despite all this the value of the note did not fall, its value was still 500. Life.
Many times we fall, we lose, the decisions made for us mix us up in the soil. We feel
like we have no value. But whatever has happened to you or whatever happens in the future,
you A price does not come down. You are special, never forget this thing. Never let the
disappointment of the past yesterday ruin the dreams of tomorrow. Remember, the most
precious thing you have is your life. . "


Think Big:



An unemployed young man from a very poor family was traveling by train to go to another city
in search of a job. Vegetables were made only occasionally in the house, so he kept only rotis
to eat on the way. After passing half way, he started feeling hungry, and he took bread out of
the tiffin and started eating. His way of eating was somewhat strange, he would take a piece
of bread and put it inside the tiffin as if eating something else with the bread, while he had
only bread! Seeing his action, other passengers around were surprised. Every time the young man
would take a piece of bread and put it in a tiffin and eat it. Everyone was wondering why the
young man was doing this.
After all, a person could not stay and he asked him, brother, why are you doing this, you do not
have a vegetable or a piece of bread every time. Put it in empty tiffin and eat it as if it has
a vegetable.
Then the young man replied, "Brother, there is no vegetable in this empty lid but I am eating in
my mind thinking that there is a lot of ethics in it, I am eating bread with pickle."
Then the person asked, "Thinking of pickles in an empty lid and eating dry bread, are you tasting
pickles?"
"Yes, I am coming, I am eating pickles with bread and I am feeling very good too.", The young man
replied. The passengers around him also heard this, and one of them said, "When you had to think,
you would think of pea-paneer in place of ethics, think royal cabbage….
You get their taste. According to what you said, you thought of pickle and you tasted pickle
Thinking about other tasty things would have tasted them.



सफलता का रहस्य :



एक बार एक नौजवान लड़के ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या  है?

सुकरात ने उस लड़के से कहा कि तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो.वो मिले. 
फिर सुकरात ने नौजवान से उनके साथ नदी की तरफ बढ़ने को कहा.और जब आगे बढ़ते-बढ़ते 
पानी गले तक पहुँच गया, तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया. 
लड़का बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगा , लेकिन सुकरात ताकतवर थे और 
उसे तब तक डुबोये रखे जब तक की वो नीला नहीं पड़ने लगा. फिर सुकरात ने उसका 
सर पानी से बाहर निकाल दिया और बाहर निकलते ही जो चीज उस 
लड़के ने सबसे पहले की वो थी हाँफते-हाँफते तेजी से सांस लेना.

सुकरात ने पूछा ,” जब तुम वहाँ थे तो तुम सबसे ज्यादा क्या चाहते थे?”

लड़के ने उत्तर दिया,”सांस लेना”

सुकरात ने कहा,” यही सफलता का रहस्य है. जब तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे 
जितना की तुम सांस लेना  चाहते थे  तो वो तुम्हे मिल जाएगी” इसके आलावा और कोई रहस्य नहीं है.



सबसे कीमती चीज:



एक जाने-माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की. 
हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,
”ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?” हाथ उठना शुरू हो गए.

फिर उसने कहा ,” मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर  उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .” 
और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया. और  फिर उसने पूछा,” 
कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?” अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.

“अच्छा” उसने कहा,” अगर मैं ये कर दूं ? ” और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया.
 उसने नोट उठाई , वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.

” क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”. और एक  बार  फिर हाथ उठने शुरू हो गए.

” दोस्तों  , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. 
मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते थे 
क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.

जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं. 
हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है. लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या 
भविष्य में जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता. आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.
कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये. 
याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज है, वो है आपका जीवन.”


बड़ा सोचो:


अत्यंत गरीब परिवार का एक  बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में  किसी दूसरे शहर जाने के लिए  
रेलगाड़ी से  सफ़र कर रहा था | घर में कभी-कभार ही सब्जी बनती थी, 
इसलिए उसने रास्ते में खाने के लिए सिर्फ रोटीयां ही रखी थी |

आधा रास्ता गुजर जाने के बाद उसे भूख लगने लगी, और वह टिफिन में से रोटीयां निकाल कर खाने लगा | 
उसके खाने का तरीका कुछ अजीब था , वह रोटी का  एक टुकड़ा लेता और उसे टिफिन के 
अन्दर कुछ ऐसे डालता मानो रोटी के साथ कुछ और भी खा रहा हो, 
जबकि उसके पास तो सिर्फ रोटीयां थीं!! उसकी इस हरकत को आस पास के और 
दूसरे यात्री देख कर हैरान हो रहे थे | वह युवक हर बार रोटी का एक टुकड़ा लेता और 
झूठमूठ का टिफिन में डालता और खाता | सभी सोच रहे थे कि आखिर वह युवक ऐसा क्यों कर रहा था | 
आखिरकार  एक व्यक्ति से रहा नहीं गया और उसने उससे पूछ ही लिया की 
भैया तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, तुम्हारे पास सब्जी तो है ही नहीं फिर रोटी के टुकड़े को हर बार 
खाली टिफिन में डालकर ऐसे खा रहे हो मानो उसमे सब्जी हो |

तब उस युवक  ने जवाब दिया, “भैया , इस खाली ढक्कन में सब्जी नहीं है लेकिन 
मै अपने मन में यह सोच कर खा रहा हू की इसमें बहुत सारा आचार है,  मै आचार के साथ रोटी खा रहा हू  |”

 फिर व्यक्ति ने पूछा , “खाली ढक्कन में आचार सोच कर सूखी रोटी को खा रहे हो तो क्या तुम्हे आचार का स्वाद आ रहा है ?”

“हाँ, बिलकुल आ रहा है , मै रोटी  के साथ अचार सोचकर खा रहा हूँ और मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है |”, युवक ने जवाब दिया|

 उसके इस बात को आसपास के यात्रियों ने भी सुना, और उन्ही में से एक व्यक्ति बोला , 
“जब सोचना ही था तो तुम आचार की जगह पर मटर-पनीर सोचते, शाही गोभी सोचते….
तुम्हे इनका स्वाद मिल जाता | तुम्हारे कहने के मुताबिक तुमने आचार सोचा तो आचार का स्वाद आया 
तो और स्वादिष्ट चीजों के बारे में सोचते तो उनका स्वाद आता | 
Success Success Reviewed by Guptajee Dilliwale on April 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.